उत्तराखंड ग्रुप-C की 14 भर्तियों का शेड्यूल जारी, कब होगी परीक्षा? देखें पूरी लिस्ट
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने ग्रुप-C पदों के लिए भर्ती कैलेंडर जारी कर दिया है। इस कैलेंडर में कुल 14 भर्तियों की जानकारी शामिल है, जिसमें विज्ञापन जारी होने की तिथियों से लेकर परीक्षा की संभावित तारीखें तक का पूरा शेड्यूल दिया गया है।
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग – फोटो अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने ग्रुप C भर्तियों के लिए कैलेंडर 2025-26 जारी कर दिया है। इस कैलेंडर में आयोग ने आने वाले महीनों में निकलने वाली भर्तियों, उनकी विज्ञापन तिथि और परीक्षा तिथि का पूरा शेड्यूल जारी किया है। कुल 14 भर्तियों का उल्लेख इसमें किया गया है। इसके बाद अभ्यर्थी आसानी से यह जान सकेंगे कि किस भर्ती का नोटिफिकेशन कब आएगा और परीक्षा कब आयोजित होगी।
सबसे अहम बात यह है कि इस कैलेंडर में वन दरोगा, सहायक अध्यापक, सहायक लेखाकार, वाहन चालक, कृषि और विज्ञान से जुड़ी भर्तियां शामिल हैं।
कब निकलेगा विज्ञापन और कब होगी परीक्षा
वन दरोगा पदों की शारीरिक माप-जोख व दक्षता परीक्षा का आयोजन 28 अक्तूबर 2025 से किया जाएगा। सामान्य इंटर स्तर (कनिष्ठ सहायक, कार्यालय सहायक आदि) पदों के लिए विज्ञापन 5 दिसंबर 2025 को आएगा और परीक्षा 10 मई 2026 को होगी। स्नातक स्तरीय पदों के लिए विज्ञापन 21 जनवरी 2026 को जारी होगा, जबकि परीक्षा 21 जून 2026 को होगी।
इसके अलावा, सहायक अध्यापक (विशेष शिक्षा शिक्षक) भर्ती का विज्ञापन 12 सितंबर 2025 को आएगा और परीक्षा 18 जनवरी 2026 से आयोजित की जाएगी। इसी तरह विभिन्न विभागों में सहायक लेखाकार के 36 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन 14 नवंबर 2025 को निकलेगा और परीक्षा 29 मार्च 2026 को होगी।
क्रम संख्या भर्ती का नाम / पद रिक्त पद विज्ञापन तिथि परीक्षा तिथि / प्रारंभ
1 वन दरोगा पदों की शारीरिक माप-जोख / दक्षता परीक्षा (विज्ञापन सं. 68) 124 – 28 अक्तूबर, 2025 से
2 सहायक लेखाकार एवं सहायक समीक्षा अधिकारी / वैयक्तिक सहायक (विज्ञापन सं. 69, 70) टंकण / आशुलेखन परीक्षा लिखित प्रतियोगी परीक्षा के उपरान्त 17 नवंबर, 2025 से
3 उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग के राज्य / जिला सदस्य (विज्ञापन सं. 72) साक्षात्कार 20 – 15 दिसंबर, 2025 से
4 सहायक अध्यापक एलटी (विशेष शिक्षा शिक्षक) (माध्यमिक शिक्षा विभाग) 128 12 सितंबर, 2025 18 जनवरी, 2026 से
5 विशेष तकनीकी अर्हता के पद (विभिन्न विभाग) 62 26 सितंबर, 2025 01 फरवरी, 2026
6 वाहन चालक (विभिन्न विभाग) 37 15 अक्तूबर, 2025 22 फरवरी, 2026
7 कृषि (इंटरमीडिएट / स्नातक) अर्हता के पद 212 31 अक्तूबर, 2025 15 मार्च, 2026
8 सहायक लेखाकार (विभिन्न विभाग) 36 14 नवंबर, 2025 29 मार्च, 2026
9 वाहन चालक परीक्षा क्रमांक-6 पर अंकित पदों की लिखित प्रतियोगी परीक्षा के उपरान्त वाहन चालन परीक्षण 17 अप्रैल, 2026 से
10 सामान्य इंटर स्तरीय पद (कनिष्ठ सहायक, वैयक्तिक सहायक व अन्य) 386 05 दिसंबर, 2025 10 मई, 2026
11 आईटीआई / डिप्लोमा अर्हता के पद 41 24 दिसंबर, 2025 31 मई, 2026
12 विज्ञान (इंटरमीडिएट / स्नातक) अर्हता के पद 04 07 जनवरी, 2026 07 जून, 2026
13 स्नातक स्तरीय अर्हता के पद (विभिन्न विभाग) 48 21 जनवरी, 2026 21 जून, 2026
14 टंकण एवं आशुललेखन परीक्षा (क्रमांक 08 और 10 पर अंकित पदों के लिए) 30 जून, 2026 से
कैलेंडर में यह भी स्पष्ट किया गया है कि रिक्त पदों की संख्या घट-बढ़ सकती है और परिस्थितियों के अनुसार विज्ञापन एवं परीक्षा की तिथियों में बदलाव संभव है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
