लोकसभा चुनाव नतीजों से पहले तमाम सर्वे एजेंसियों ने एग्जिट पोल जारी कर दिए. आइए जानते हैं पोल ऑफ पोल्स में किसकी सरकार बनती दिख रही.
सबसे पहले उत्तराखंड की बात सभी exit pole में उत्तराखंड में तीसरी बार बीजेपी क्लीन स्वीप करने जा रही हैं यानि 5 सीट बीजेपी जीत रही हैं
India TV-CNX Exit poll: NDA 400 के पार
India TV-CNX Exit poll में NDA 400 का आंकड़ा पार करता दिख रहा है. एग्जिट पोल में एनडीए को अधिकतम 401 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. जबकि इंडिया गठबंधन को 139 सीटें मिलने का अनुमान है.
दैनिक भास्कर के एग्जिट पोल में शतक के पास कांग्रेस
दैनिक भास्कर के एग्जिट पोल में एनडीए गठबंधन को 281 से 350 सीटें मिलने का दावा किया जा रहा है. भास्कर के एग्जिट पोल में बीजेपी को 248 से 298 सीटें मिल रही हैं, वहीं एनडीए के सहयोगी दलों को 33 से 52 सीट मिलने का दावा किया जा रहा है. दैनिक भास्कर के एग्जिट पोल में इंडिया गठबंधन को 145 से 201 सीटें मिल रही हैं. कांग्रेस को 59-98 सीटें मिलने का दावा है. इंडिया गठबंधन के बाकी दलों को 86 से 103 सीटें मिल रही हैं
रिपब्लिक टीवी- पी मार्क के सर्वे में NDA को 359 सीट
रिपब्लिक टीवी- पी मार्क के एग्जिट पोल में एनडीए गठबंधन को 359 सीट मिल रही हैं, वहीं इंडिया गठबंधन को 154 सीटें मिलती दिख रही हैं. इस एग्जिट पोल में अन्य के खाते में 30 सीटें जा रही हैं.
रिपब्लिक भारत के सर्वे में बन रही हैं NDA सरकार
रिपब्लिक भारत- मैट्रिज के एग्जिट पोल में बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन को 353 से 368 सीटें मिलते दिख रही हैं. वहीं इंडिया गठबंधन के खाते में 118 से 133 सीटें जा सकती हैं. रिपब्लिक भारत- मैट्रिज के एग्जिट पोल में 43 से 48 सीटें अन्य को मिल रही हैं.
जन की बात में NDA की बम-बम, 400 के करीब पहुंच सकती हैं सीट
जन की बात के एग्जिट पोल में NDA गठबंधन का आंकड़ा 400 के पार पहुंचते दिख रहा है. जन की बात NDA गठबंधन को 362 से 392 सीटें मिलने का दावा कर रहा है. वहीं इस एग्जिट पोल में इंडिया गठबंधन को 141 से 161 सीटें मिलते दिख रही हैं. 10 से 20 सीटें अन्य के खाते में जा सकती हैं.
उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनावों के अंतिम चरण की मतदान प्रक्रिया समाप्त होने के साथ ही एग्जिट पोल्स की घोषणा हो गई। चुनाव परिणाम आने तक एग्जिट पोल्स के नतीजे सियासी चर्चाओं के केंद्र में रहते हैं। जानिए- अलग-अलग एजेंसियों के सर्वे में देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में किस दल को कितनी सीटें मिल रही है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 4 जून को नतीजों का एलान होगा।
UP Exit Poll Result 2024 LIVE: न्यूज 24- टुडेज चाणक्य के एग्जिट पोल ने एनडीए को दी 68 सीटें
न्यूज 24- टुडेज चाणक्य के एग्जिट पोल के अनुसार एनडीए गठबंधन को 68 सीटें, जबकि सपा-कांग्रेस को 12 सीटें मिलने का अनुमान है। वहीं इस सर्वे में बसपा का आंकड़ा शून्य दर्शाया गया है।
आज सातवें चरण के मतदान के साथ ही लोकसभा चुनाव 2024 की मतदान प्रक्रिया संपन्न हो गई। शाम छह बजे तक मतदान हुआ। उसके बाद शाम करीब साढ़े छह बजे से एग्जिट पोल जारी होने शुरू हो गए। लोकसभा चुनाव के नतीजे 4 जून को घोषित किए जाएंगे। नतीजों से पहले आज शाम को अलग-अलग मीडिया चैनलों और सर्वे एजेंसियों की तरफ से एग्जिट पोल जारी किए। देश में किस पार्टी की सरकार बन सकती है? किस पार्टी को कितनी सीटें मिल सकती हैं? इसके लिए किस पोल में क्या अनुमान लगाए गए
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें