मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से उत्तराखंड के मौसम का पूर्वानुमान जारी किया गया है।जिसमें मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक रोहित थपलियाल के द्वारा बताया गया कि आने वाले 5 से 7 दिनों में उत्तराखंड का मौसम शुष्क रहने वाला है,
कुछ ऊंचाई वाले क्षेत्रों में उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ के अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बारिश व बर्फबारी देखने को मिल सकती है, लेकिन ज्यादातर क्षेत्रों में मौसम शुष्क ही बना रहने के आसार हैं।
उन्होंने बताया कि मैदानी इलाकों में अधिकतम तापमान सामान्य के आसपास बना हुआ है, जो 27 से 29 डिग्री सेल्सियस तक है, वहीं पहाड़ों पर 2 हजार मीटर से अधिक ऊंचाई पर 18 डिग्री सेल्सियस के करीब तापमान बना हुआ है। साथ ही आने वाले दिनों में तापमान में बढ़ोतरी भी देखने को मिल सकती है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें