हल्द्वानी वॉकवे मॉल में आतंकी, पुलिस और सेना का माकड्रिल
भारत-पाकिस्तान के बीच चल रही लड़ाई के बीच, मुख्यमंत्री के निर्देशों पर पुलिस ने आज हल्द्वानी के एक मॉल में मॉक ड्रिल किया जहां मॉकड्रिल में दिखाया गया कि आतंकवादी घटना के दौरान किस प्रकार रेस्क्यू अभियान चलाया जाता है। पुलिस ने मॉक ड्रिल के तहत माल के अंदर चार आतंकवादियों को मार गिराया और एक को गिरफ्तार किया। जिसमें कई घायलों को रेस्क्यू किया और पुलिस के जवानों ने सभी निकालकर प्राथमिक उपचार के लिए भेजा। पुलिस ने आतंकवादी घटना के दौरान किस प्रकार से क्षेत्र को छावनी में तब्दील कर दिया जाता है, और यातायात को किस प्रकार से डायवर्ट किया जाता है, उसको लेकर सभी चीज मॉकड्रिल के माध्यम से किया, वही इस अभियान को लेकर एसपी सिटी हल्द्वानी का कहना है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री के निर्देशों के बाद प्रत्येक शहर में मॉक ड्रिल की जा रही है जिसमें हर चीजों को बारीकी से किया जा रहा है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
