डीपीआरओ ने की कार्रवाई,अनियमितताओं में ग्राम पंचायत अधिकारी निलंबित
डीपीआरओ ने बताया कि ग्राम पंचायत अधिकारी ने ग्राम पंचायत शंकरपुर का चार्ज संबंधित पंचायत सचिव को उपलब्ध नहीं कराया है और ग्राम पंचायत के अभिलेखों को नियम विरुद्ध तरीके से अपने कब्जे में रखा हुआ है।
हाथरस के ब्लॉक हसायन में तैनात ग्राम पंचायत अधिकारी ईश्वरचंद्र को विभिन्न अनियमितताओं के चलते जिला पंचायतराज अधिकारी ने निलंबित कर दिया हे। उन्हें एडीओ पंचायत मुरसान के कार्यालय से संबद्ध किया गया। उन पर लगे आरोपों की जांच के लिए सहायक विकास अधिकारी सासनी को जांच अधिकारी नामित किया गया है।
डीपीआरओ ने पत्र के माध्यम से कहा है कि ग्राम पंचायत अधिकारी ने हसायन से स्थानांतरण होने के बावजूद ग्राम पंचायतों का चार्ज हस्तांतरित नहीं किया है। तैनाती वाली ग्राम पंचायतों में सर्वे का कार्य नहीं किया है। निराश्रित गोवंश को गो आश्रय स्थल तक नहीं पहुंचाया है। शासकीय कार्यों के प्रति लापरवाही बरती जा रही है और स्पष्टीकरण का समय से जवाब नहीं दिया जा रहा।
डीपीआरओ ने बताया कि ग्राम पंचायत अधिकारी ने ग्राम पंचायत शंकरपुर का चार्ज संबंधित पंचायत सचिव को उपलब्ध नहीं कराया है और ग्राम पंचायत के अभिलेखों को नियम विरुद्ध तरीके से अपने कब्जे में रखा हुआ है। उन्होंने ग्राम पंचायत बसई बावस व नगरिया पट्टी देवरी की खराब वित्तीय प्रगति के संबंध में जारी नोटिस का स्पष्टीकरण भी प्रस्तुत नहीं किया है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
