*ड्रग्स फ्री कैम्पस अभियान*
*एसएसपी देहरादून के निर्देशन में दून पुलिस का जागरूकता अभियान लगातार जारी*
*UPES यूनिवर्सिटी में दून पुलिस ने किया जागरूकता गोष्ठी का आयोजन*
*यूनिवर्सिटी के पदाधिकारी एवं पीजी/होस्टल के संचालक गोष्ठी में हुये शामिल*
*छात्र छात्राओं से भराये जा रहे कान्सर्ट फाॅर्म/शपथ पत्र का लिया फीडबैक*
*संचालको को स्पष्ट संदेश पीजी/होस्टल में ड्रग्स का सेवन/ब्रिकी की शिकायत पर कार्यवाही के लिये रहें तैयार*
*गोष्ठी में प्रत्येक माह ड्रग्स से सम्बन्धित मीटिंग आयोजित करने का लिया निर्णय ,ड्रग्स के विरूद्व मिलकर कार्यवाही करने का सभी ने लिया संकल्प*
मा0 मुख्यमंत्री उत्तराखंड के ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025 के विजन को सार्थक करने के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधिनस्थों को अपने अपने क्षेत्रान्तर्गत ड्रग्स फ्री कैम्पस अभियान चलाये जाने हेतु निर्देशित किया गया है ।
जिसके क्रम में आज दिनांक 20-08-25 को थानाध्यक्ष प्रेमनगर द्वारा UPES यूनिवर्सिटी में यूनिवर्सिटी के पदाधिकारियों एवं पीजी/होस्टल संचालको के साथ एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें दून पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान के क्रम में सभी से फीड बैक लेते हुए छात्र छात्राओं से भराये जा रहे कान्सर्ट फाॅर्म/शपथ पत्र की जानकारी ली गयी।
गोष्ठी में सभी को दून पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन में सहयोग प्रदान करने हेतु प्रेरित किया गया । सभी पीजी/होस्टल संचालको को हिदायत दी गई कि किसी भी पीजी/हॉस्टल में ड्रग्स की किसी प्रकार की शिकायत मिलने पर संबंधित के विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही की जायेगी। गोष्ठी में प्रत्येक माह इस प्रकार की गोष्ठी आयोजन करने का निर्णय लिया गया।
गोष्ठी मे सम्मलित सभी पदाधिकारियों/ संचालको के द्वारा ड्रग्स के विरूद्व दून पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करने का संकल्प लिया गया।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
