डाकपत्थर बैराज के पुल से हिमाचल के युवक ने यमुना नदी में लगाई छलांग, तलाश में जुटी एसडीआरएफ
एक युवक के डाकपत्थर बैराज से नदी में छलांग लगाने की सूचना मिली। सूचना पर डाकपत्थर चौकी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची।
डाकपत्थर बैराज के पुल से एक युवक ने यमुना नदी में छलांग लगा दी। युवक नदी में बहकर लापता हो गया। एसडीआरएफ और पुलिस ने नदी और तटवर्ती क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया, लेकिन युवक कोई सुराग नहीं लग पाया। युवक हिमाचल प्रदेश पुरूवाला क्षेत्र से डाकपत्थर बैराज पर आया था। पुलिस ने युवक की पहचान के लिए देहरादून और हिमाचल प्रदेश के सीमांत थानों में सूचना भेजी है।
कोतवाली प्रभारी विकासनगर विनोद सिंह गुसाईं ने बताया कि रविवार सुबह एक युवक के डाकपत्थर बैराज से नदी में छलांग लगाने की सूचना मिली। सूचना पर डाकपत्थर चौकी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को बताया एक 25 से 30 वर्ष की मध्य की आयु का युवक हिमाचल प्रदेश के पुरूवाला क्षेत्र से डाकपत्थर बैराज की ओर आया।
वह कुछ देर के लिए डाकपत्थर बैराज के पास घूमता रहा। सामने से एक व्यक्ति आते देख वह धीरे-धीरे आगे की ओर चलने लगा। व्यक्ति के सामने से गुजरने के बाद युवक ने डाकपत्थर बैराज के पुल से नीचे नदी में छलांग लगा दी।
कोतवाली प्रभारी ने बताया कि देर शाम नदी और किनारों के आसपास तलाशी अभियान चलाने के बाद भी नदी में बहे युवक का कोई पता नहीं चल पाया। सोमवार सुबह से फिर से तलाशी अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि नदी का प्रवाह तेज और गाद की मात्रा अधिक होने के कारण तलाशी अभियान में भी दिक्कत आ रही है। युवक की पहचान के लिए देहरादून और हिमाचल प्रदेश के सीमांत थानों में सूचना भेजी गई है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
