बदरी- केदार दर्शन को पहुंचे प्रदेश के राज्यपाल लेप्टिनेंट जनरल ( अवकाश प्राप्त) गुरुमीत सिंह
केदारनाथ/ बदरीनाथ: 12 मई। प्रदेश के राज्यपाल लैप्टिनेंट जनरल ( अवकाश प्राप्त) गुरमीत सिंह ने आज प्रात: श्री केदारनाथ धाम के दर्शन किये अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार वह पहले श्री केदारनाथ धाम पहुंचे पूजा-दर्शन के बाद पूर्वाह्न 11 बजे बदरीनाथ दर्शन को आये।
भगवान बदरीविशाल के दर्शन किये जहां श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति अध्यक्ष अजेद्र अजय ने उनका स्वागत किया दर्शन के बाद प्रसाद भेंट किया। सिंहद्वार पर उन्होने फोटो भी खिंचवाई और जय बदरी विशाल का उदघोष किया।
इस अवसर पर संस्कृति एवं कला परिषद उपाध्यक्ष मधु भट्ट, बीकेटीसी उपाध्यक्ष किशोर पंवार, जिलाधिकारी हिमांशु खुराना,मुख्य कार्याधिकारी योगेंद्र सिंह, पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार मंदिर समति सदस्य वीरेंद्र असवाल आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें