देहरादून-: मौसम विभाग ने 20 दिसंबर तक मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए कहा कि राज्य में अब ठंड का प्रकोप अब तेजी से बढ़ेगा जबकि 17 दिसंबर से लेकर 18 दिसंबर तक राज्य के हरिद्वार तथा उधमसिंह नगर जनपदों के कुछ भागों में सुबह के समय उथले कोहरे से मध्य कोहरा छाने की संभावना मौसम विभाग में जताई है जबकि उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर,तथा पिथौरागढ़, जनपदों के उच्च पर्वतीय क्षेत्र में बर्फबारी होने की भी संभावना है।
मौसम विभाग का कहना है कि इस दौरान राज्य के शेष जनपदों में मौसम शुष्क रहेगा।
फिलहाल 20 दिसंबर तक मौसम के मिजाज में बदलाव की कोई संभावना नहीं है। उत्तराखंड में शुष्क मौसम के बीच छाए बादलों ने कपकपी बढ़ा दी है। शनिवार को शुष्क मौसम के बावजूद अचानक से बादल छा गए। प्रदेश भर में कहीं भी बारिश या बर्फबारी नहीं हुई लेकिन तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई है। पर्वतीय क्षेत्रों में पाला और मैदानी क्षेत्रों में कोहरा परेशानी बन रहा है।इस बीच ज्यादातर क्षेत्रों के तापमान में कमी आने की संभावना है,
जिससे सुबह-शाम के समय कड़ाके की ठंड बढ़ सकती है। उत्तराखंड में इन दिनों ज्यादातर क्षेत्रों में मौसम शुष्क है और चटख धूप खिल रही है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार अगले कुछ दिनों तक प्रदेश में मौसम शुष्क रहने के आसार हैं। चटख धूप खिली रह सकती है। पहाड़ों में पाला और मैदानी क्षेत्रों में कोहरे का प्रकोप बढ़ सकता है। खासकर उधम सिंह नगर और हरिद्वार में कोहरा छाने की चेतावनी दी है
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें