यमुनोत्री हाईवे के पास बकरी चुगा रहे दो ग्रामीणों पर गुलदार ने किया हमला, बुरी तरह हुए घायल
जरड़ा गांव के अभी सिंह पुत्र राम सिंह और पीनाठिया सिंह पुत्र कौंर सिंह यमुनोत्री हाइवे पर स्थित गंगनानी धारा के पास बकरी चुगा रहे थे। वहां घात लगाए गुलदार ने एक पर हमला कर दिया। बचाव के लिए पहुंचे उसके साथी को भी गुलदार ने हमला कर जख्मी कर दिया।
उत्तकाशी में बकरी चुगाने गए जरड़ा गांव के दो लोगों पर गुलदार ने हमला कर दिया। इस दौरान ग्रामीण बुरी तरह घायल हो गए।
घटना यमुनोत्री हाईवे के समीप बर्नीगाड गंगनानी धारा के जंगलों की है। सूचना के बाद घटना स्थल पर पहुंची वन विभाग की टीम ने दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए पहुंचाया। स्थानीय निवासी प्रताप चौहान ने बताया कि जरड़ा गांव के अभी सिंह पुत्र राम सिंह और पीनाठिया सिंह पुत्र कौंर सिंह यमुनोत्री हाइवे पर स्थित गंगनानी धारा के पास बकरी चुगा रहे थे। वहां घात लगाए गुलदार ने एक पर हमला कर दिया। बचाव के लिए पहुंचे उसके साथी को भी गुलदार ने हमला कर जख्मी कर दिया। शोर मचाने पर गुलदार जंगल की ओर भाग गया।
क्षेत्र में गुलदार के हमले की यह पहली घटना है, जिससे बर्नीगाड कस्बे में दहशत का माहौल है। उप प्रभागीय वनाधिकारी अपर यमुना वन प्रभाग साधु लाल पलियाल ने बताया कि दोनों घायलों को अस्पताल में प्राथमिक उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है। नियमानुसार मुआवजे की कार्यवाही की जाएगी। जल्द ही क्षेत्र में गस्ती टीम तैनात की जाएगी। सामाजिक कार्यकर्ता प्रताप चौहान ने पीड़ितों के लिए मुआवजे की मांग की है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -





