आपत्तिजनक वीडियो पर भड़के बजरंग दल कार्यकर्ता, कोतवाली के बाहर किया प्रदर्शन
दूसरे समाज के एक किशोर के हिंदू समाज पर अभद्र टिप्पणी करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। वीडियो सहसपुर क्षेत्र का बताया जा रहा था। वायरल वीडियो को देख विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ता भड़क गए
सहसपुर क्षेत्र में सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक किशोर के आपत्तिजनक वीडियो पर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का गुस्सा भड़क गया। कार्यकर्ताओं ने करीब ढाई घंटे तक सहसपुर कोतवाली के बाहर प्रदर्शन किया। इस दौरान देहरादून-पांवटा राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लग गया। सूचना पर मौके पर पहुंचे सीओ विकासनगर ने किसी तरह प्रदर्शनकारियों को ठोस कार्रवाई का आश्वासन देकर मनाया।
बुधवार को दूसरे समाज के एक किशोर के हिंदू समाज पर अभद्र टिप्पणी करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। वीडियो सहसपुर क्षेत्र का बताया जा रहा था। वायरल वीडियो को देख विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ता भड़क गए।
बृहस्पतिवार देर शाम करीब 250 कार्यकर्ता विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के जिला संयोजक शेखर बंसल के नेतृत्व में सहसपुर कोतवाली पहुंचे। कार्यकर्ता देहरादून-पांवटा राष्ट्रीय राजमार्ग पर धरने पर बैठ गए। कार्रवाई की मांग को लेकर कोतवाली के बाहर नारेबाजी शुरू कर दी। जिला संयोजक शेखर बंसल ने कहा कि हिंदू समाज को एक सोचे समझे षड्यंत्र के तहत भड़काने का प्रयास किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि बीते वर्ष भी नवरात्रि के दौरान इसी तरह की हरकत की गई थी। उसके बाद सेलाकुई में भी हिंदू समाज की धार्मिक भावनाओं को भड़काने का प्रयास किया गया। धरना प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच जमकर बहस हुई। कई कार्यकर्ता पुलिस के साथ उलझे। इस बीच राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात अवरुद्ध हो गया। सूचना पर सीओ विकासनगर बीएल शाह घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने कार्यकर्ताओं को मामले की जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया। उसके बाद कार्यकर्ता मान गए।
कोतवाली प्रभारी शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि किशोर हरियाणा का निवासी बताया जा रहा है। वह परिवार के साथ सहसपुर में किराये पर रहने आया था। किशोर और उसके परिवार के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
