हल्द्वानी में बाबा रामपाल का आश्रम किया गया सील
हल्द्वानी में आज कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बाबा रामपाल के आश्रम को सील करने की कार्रवाई की गई है। सिटी मजिस्ट्रेट एवं प्राधिकरण के संयुक्त सचिव एपी वाजपेई के निर्देश के बाद आज भारी संख्या में पुलिस फोर्स डहरिया स्थित बाबा रामपाल के आश्रम पहुंची। इस दौरान सिटी मजिस्ट्रेट एवं प्राधिकरण के संयुक्त सचिव एपी वाजपेई, एसपी सिटी प्रकाश चन्द्र,सीओ नितिन लोहनी एवं कोतवाल राजेश यादव समेत परिसर में पुलिस फोर्स तैनात रही, जहां पर बाबा रामपाल के आश्रम को प्राधिकरण की टीम ने सील कर दिया है, सिटी मजिस्ट्रेट एवं प्राधिकरण के संयुक्त सचिव एपी वाजपेई ने बताया जिस भवन में आश्रम बना हुआ है वह आवासीय नक्शा पास कराकर बनाया गया है जो कि प्राधिकरण की बिल्डिंग बायलॉज के विरुद्ध है, बिल्डिंग में असेंबल करके अलग-अलग कमरे बनाए गए थे जिसको पूर्व में नोटिस भी दिया गया था, यहां पर काफी संख्या में लोग इकट्ठा होते हैं ऐसे में जन सुविधा का ध्यान रखते हुए और जनहानि ना हो इसको ध्यान में रखते हुए आज भवन को सील कर दिया गया है। गौर तलब है कि पूर्व में कुछ हिंदूवादी संगठनों ने आश्रम को लेकर कुछ शिकायत भी की थी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
