रुड़की में पढ़ रहे जम्मू-कश्मीर के करीब 19 छात्र, पुलिस और एलआईयू ने बढ़ाई निगरानी
पहलगाम में आतंकी हमले के बाद रोडवेज बस अड्डों, रेलवे स्टेशनों और जिले की सीमाओं पर पैनी नजर रखी जा रही है।
पहलगाम में आतंकी हमले के बाद जिलेभर में भी अलर्ट है। पुलिस और खुफिया विभाग की सोशल मीडिया से लेकर अन्य गतिविधियों पर नजर है। खुफिया विभाग ने रुड़की क्षेत्र में रहकर पढ़ाई करने वाले जम्मू-कश्मीर के छात्रों की निगरानी बढ़ा दी है। इनकी प्रतिक्रिया और गतिविधि पर पैनी नजर रखी जा रही है। हालांकि, पुलिस सूत्रों का कहना है कि अभी तक छात्रों की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। फिर भी सुरक्षा के लिहाज से नजर रखी जा रही है।
पहलगाम में आतंकी हमले के बाद रोडवेज बस अड्डों, रेलवे स्टेशनों और जिले की सीमाओं पर पैनी नजर रखी जा रही है। दरअसल, 30 अप्रैल से चारधाम यात्रा शुरू होने जा रही है। चारधाम यात्रा से पहले आतंकी हमला होने से पुलिस और खुफिया विभाग अलर्ट हो गया है।
..यात्रा के दौरान कोई अनहोनी न हो, इसे लेकर जिले की सीमा में घुसने वाले बाहरी राज्यों के वाहनों पर विशेष नजर रखी जा रही है। वहीं, पुलिस और खुफिया विभाग ने जम्मू-कश्मीर के रहने वाले लोगों और छात्रों की भी निगरानी बढ़ा दी है।
भगवानपुर क्षेत्र एक इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ाई कर रहे करीब 19 छात्रों पर पुलिस और खुफिया विभाग की विशेष नजर है। पुलिस सूत्रों की माने तो इन छात्रों की कॉलेज परिसर और कॉलेज परिसर से बाहर की गतिविधियों पर लगातार नजर रखी जा रही है।
इसके अलावा इन छात्रों के सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, ट्वीटर, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप ग्रुपों पर भी नजर रखी जा रही है। पुलिस सूत्रों की माने तो कॉलेज प्रबंधन को भी निर्देश दिए गए हैं कि अगर कोई छात्र जम्मू-कश्मीर जा रहा है तो इसकी भी सूचना उपलब्ध कराई जाए।
कश्मीरियों की जुटाई जा रही जानकारी
खुफिया विभाग की ओर से रुड़की और देहात क्षेत्र में रहे वाले कश्मीरियों की जानकारी जुटाई जा रही है। वह कहां और किसके यहां रह रहे हैं और यहां रहकर नौकरी कर रहे हैं या व्यापार। सूत्रों की माने तो कुछ लोग व्यापार करने कश्मीर से रुड़की आते हैं, उनकी भी जानकारी जुटाई जा रही है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
