देहरादून :- द्वाराहाट के पूर्व विधायक महेश नेगी को पुलिस के बाद अब अदालत ने भी दुष्कर्म व आपराधिक धमकी देने के मामले में क्लीन चिट दे दी है।
द्वाराहाट की ही एक महिला ने तत्कालीन विधायक महेश नेगी पर साल 2020 मेँ दुष्कर्म का आरोप लगाया था।
पीड़िता ने यह भी दावा किया था कि उसकी पुत्री के पिता विधायक महेश नेगी हैं।
ऐसे में महिला की ओर से बेटी के भरण पोषण के लिए विधायक के खिलाफ परिवार न्यायालय में मुकदमा दाखिल किया गया।
इस मामले में पुलिस पहले ही फाइनल रिपोर्ट दर्ज कर चुकी है। पुलिस का कहना था कि जांच में कोई तथ्य नहीं मिले।
इसके बाद महिला ने अदालत में प्राथनापत्र दाखिल किया, जिसके बाद अदालत के आदेश पर पूर्व विधायक महेश नेगी के खिलाफ नेहरू कॉलोनी थाने में 05 सितंबर को मुकदमा दर्ज किया था।
इसके बाद महेश नेगी की तहरीर पर महिला के खिलाफ ब्लैकमेल करने का मुकदमा भी 11 सितंबर को दर्ज हुआ।
वहीँ अब क्लीनचित मिलने के बाद पूर्व विधायक ने भी राहत की सांस ली है.
वहीँ पूर्व विधायक की ओर से महिला के खिलाफ भी दो करोड़ रुपये का मानहानि का दावा किया गया है। यह मामला अदालत में विचाराधीन हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
