बहादराबाद में मुठभेड़ के बाद हरियाणा का कुख्यात हत्यारा दबोचा गया, पैरोल पर आकर हुआ था फरार।
हरिद्वार के बहादराबाद क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच देर रात मुठभेड़ हुई। फायरिंग के दौरान एक बदमाश को गोली लगी, जिसे घायल हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बदमाश की पहचान विनोद उर्फ विक्की राजपूत निवासी रोहतक, हरियाणा के रूप में हुई है।
जानकारी के मुताबिक बदमाश हत्या के मामले में हरियाणा की जेल में उम्रकैद की सजा काट रहा था, लेकिन पैरोल पर बाहर आने के बाद फरार हो गया था। फरारी के दौरान वह लगातार अपनी पहचान बदल-बदल कर अलग-अलग जगहों पर रह रहा था।
मुठभेड़ के दौरान उसका एक साथी मौके से फरार हो गया, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कांबिंग ऑपरेशन जारी है। घटना की गंभीरता को देखते हुए आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच रहे हैं।
हरिद्वार पुलिस की इस बड़ी कार्रवाई ने फरार अपराधियों में हड़कंप मचा दिया है। बहादराबाद क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और इलाके में सघन चेकिंग अभियान जारी है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
