अलर्ट के बाद पहाड़ से मैदान तक जमकर हुई बारिश, प्रदेश की 82 सड़कें बंद
अगले तीन दिन अतिवृष्टि की संभावना बनी हुई है। पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन एवं चट्टान गिरने की आशंका है।
उत्तराखंड के कई हिस्सों में अगले तीन दिन तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। जिसके बाद आज पहाड़ से मैदान तक जमकर बारिश हुई। वहीं, बारिश के चलते बृहस्पतिवार को 82 और बुधवार को 63 मार्ग बंद हो गए थे। लोनिवि के अनुसार इसमें से 97 मार्गों को खोल दिया गया है, बाकी मार्ग को खोलने की कोशिश में टीमें जुटी हैं।
मार्ग बंद हैं उसमें दो राज्य मार्ग, चार मुख्य जिला मार्ग, पांच अन्य जिला मार्ग और शेष ग्रामीण मार्ग शामिल हैं। लोनिवि मुख्य अभियंता ओम प्रकाश ने बताया कि मार्ग को खोलने के लिए जेसीबी और कर्मियों को तैनात रखा गया है। इसके अलावा जो मार्ग बंद होने की दृष्टि से संवेदनशील हैं, वहां पर यात्रा के लिए अन्य वैकल्पिक मार्ग कौन से है उसकी जानकारी देने के लिए बोर्ड भी लगाए गए हैं।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें