एयर स्ट्राइक के बाद देहरादून में भी एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ाई, सुरक्षा एजेंसियां तैनात
आईएसएफ, स्थानीय पुलिस और तमाम सुरक्षा एजेंसियां हर गतिविधि पर नजर रखे हुए हैं। एयरपोर्ट आने वाले सभी लोगों, यात्रियों व वाहनों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।
भारतीय सेना द्वारा पहलगाम हमले के जवाब में पाकिस्तान पर की गई एयर स्ट्राइक के बाद देहरादून एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्थाएं और कड़ी कर दी गई हैं। एयरपोर्ट के चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा एजेंसियों का कड़ा पहरा है।
सीआईएसएफ, स्थानीय पुलिस और तमाम सुरक्षा एजेंसियां हर गतिविधि पर नजर रखे हुए हैं। एयरपोर्ट आने वाले सभी लोगों, यात्रियों व वाहनों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। वहीं वाहनों की चेकिंग भी की जा रही है। 22 अप्रैल को पाकिस्तान के आतंकवादियों ने पहलगाम में निर्दोष और निहत्थे 26 पर्यटकों को गोली मार दी थी। जिसके बाद भारत ने जवाबी कार्रवाई करते हुए मंगलवार की आधी रात करीब 1:05 बजे 24 मिसाइलें दागकर 9 आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
