*नियमों का उल्लंघन करने वालो पर सख्त दून पुलिस*
*एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर गलत दिशा में वाहन चलाने वालों के विरुद्ध पुलिस ने चलाया अभियान*
*यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 130 वाहन चालकों के विरुद्ध एम०वी० एक्ट में की गयी कार्यवाही*
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्गत निर्देशों के क्रम में दिनांक : 23-05-25 को यातायात पुलिस/सी0पी0यू0 देहरादून द्वारा नगर क्षेत्र में यातायात के दबाव वाले प्रमुख स्थानों/कटों :
*राधा स्वामी सत्संग व्यास कट, बिंदाल कट, ग्रेट वैल्यू तिराहा, कैलाश हॉस्पिटल कट, मातावाला बाग तथा सहस्त्र धारा रोड केवल विहार कट* पर यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वालों मुख्यतः रॉन्ग साइड पर वाहनों का संचालन कर यातायात के सुचारू संचालन को बाधित करने वालो के विरुद्ध अभियान चलाते हुए कार्यवाही की गई।
अभियान के दौरान गलत दिशा में वाहन चलाने वाले 60 वाहन चालकों के एम०वी० एक्ट में चालान किये गए, इस दौरान बिना हेलमेट के 20 , ट्रिपल राइडिंग में 10 तथा यातायात के अन्य नियमों का उल्लंघन करने पर 35 वाहन चालकों के चालान किये गए, साथ ही नियमों का उल्लंघन करने पर 05 वाहनों को मौके पर ही सीज़ किया गया।
अभियान के दौरान यातायात पुलिस द्वारा वाहन चालकों को यातायात के नियमों के प्रति भी जागरूक किया गया तथा आम जनमानस से यातायात नियमों का पालन कर देहरादून पुलिस को अपना सहयोग प्रदान करने की अपील की गई।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
