कोटद्वार में हादसा…दिल्ली से थलीसैंण जा रही बोलेरो नयार नदी में गिरी, एक महिला की मौत, छह घायल
बोलेरो दिल्ली से यात्रियों को लेकर निकली थी। रात करीब आठ बजे कार ग्राम सुकई के पास अनियंत्रित होकर नदी में गिर गई। हादसे की जानकारी घायलों ने ही अपने एक रिश्तेदार को दी।
उत्तराखंड के कोटद्वार में बुधवार शाम दर्दनाक हादसा हो गया। काशीपुर-बुआखाल हाईवे पर दिल्ली से थलीसैंण आ रही एक बोलेरो टैक्सी बैजरो और जिवई के बीच पूर्वी नयार नदी की खाई में जा गिरी। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग, थलीसैंण थाना पुलिस, बीरोंखाल राजस्व पुलिस मौके पर पहुंची। हादसे में एक वृद्ध महिला की मौत हो गई है, जबकि चालक समेत छह लोग घायल हैं। खाई से चार घायलों को निकालकर बीरोंखाल अस्पताल भेजा गया है। वाहन में कुल सात लोग सवार थे।
जानकारी के अनुसार थलीसैंण से दिल्ली के बीच नियमित रूप से चलने वाली एक टैक्सी शाम को काशीपुर-रामनगर और धुमाकोट होते हुए थलीसैंण जा रही थी। जैसे ही टैक्सी हाईवे पर बैजरो से चार किमी आगे जिवई कस्बे की ओर बढ़ी, सुकई गांव के पास खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
वाहन करीब डेढ़ सौ मीटर गहरी खाई में गिरा है। वाहन में सवार लोगों में एक घायल ने परिजनों को फोन कर हादसे की जानकारी दी, लेकिन वे भी सही स्थान नहीं बता सके। जिससे घायलों तक पहुंचने में काफी समय लग गया।
रात के घुप अंधेरे में स्थानीय ग्रामीण खोजबीन करते रहे, इस बीच लोगों के चिल्लाने की आवाज सुनकर बड़ी मुश्किल से घटनास्थल पर पहुंच सके। पुलिस और स्थानीय लोगों ने चार घायल सवारियों को घटना स्थल से निकालकर 108 सेवा के द्वारा बीरोंखाल अस्पताल भेजा है। घायलों ने बताया कि एक महिला बिंदेश्वरी देवी की मौके पर ही मौत हो गई है। चालक समेत दो अन्य घायलों को खाई से निकालकर अस्पताल भेजा जा रहा है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
