– बनभूलपुरा हिंसा का फरार वांटेड अब्दुल मोईद गिरफ्तार
बीते 8 फरवरी को हल्द्वानी के बनभूलपुरा में अतिक्रमण हटाने के दौरान हुई हिंसा और आगजनी के एकमात्र फरार वांटेड अपराधी अब्दुल मोईद को पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि बनभूलपुरा हिंसा के मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक के बेटे फरार वांटेड अब्दुल मोईद को हल्द्वानी पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है।
इसके साथ ही जांच को आगे बढ़ते हुए अभी और गिरफ्तारियां होनी है एसएसपी ने कहा कि महिला उपद्रिवो को भी चिन्हित किया जा रहा है और उनकी भी गिरफ्तारी की जाएगी। साथ ही एक अन्य मुकदमे में अब्दुल मलिक की पत्नी साफिया मालिक और अब्दुल मलिक सहित अन्य लोगों के खिलाफ भी जांच की जा रही है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें