देवाल के वाण-गैरोली ट्रेक पर महिला ट्रैकर की मौत, बंगलूरू से आया था सात सदस्यीय दल
सभी ट्रैकर बेस कैंप लोहाजंग के लिए वापस आ रहे थे। गैरोली से करीब दो किमी चलने के बाद महिला ट्रैकर का अचानक स्वास्थ्य खराब हो गया और वहीं पर उसकी मौत हो गई।
कर्नाटक की एक महिला ट्रैकर की चमोली जिले के वाण-गैरोली ट्रेक पर शुक्रवार को मौत हो गई। मौत का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है। ट्रेकिंग कंपनी द माउंटेन और अन्य ट्रैकर मृतक महिला ट्रैकर प्रेमा राजेंद्रन (69 ) का शव लोहाजंग लाए।
वन विभाग के बलवीर सिंह ने बताया कि द माउंटेन ट्रेक कंपनी का बंगलूरू से आया सात सदस्यीय टूरिस्ट दल 19 मई को बेस कैंप लोहाजंग पहुंचा था। दल 20 मई को दीदना पहुंचा। दूसरे दिन सुबह 21 को आली बुग्याल की ट्रेकिंग कर आली बुग्याल के पास रात्रि विश्राम किया।
22 को आली से वेदनी बुग्याल होते गैराली पातल में नाइट स्टे किया। शुक्रवार की सुबह करीब 10 बजे सभी ट्रैकर बेस कैंप लोहाजंग के लिए वापस आ रहे थे। गैरोली से करीब दो किमी चलने के बाद महिला ट्रैकर का अचानक स्वास्थ्य खराब हो गया और वहीं पर उसकी मौत हो गई। मृत महिला के साथ पति राजेंद्र सी. भी मौजूद थे।
द माउंटेन ट्रेक कंपनी के बेस कैंप इंचार्ज भरत सिंह ने बताया कि गैरोली के पास महिला ट्रैकर की हार्ट अटैक से मौत हुई। ट्रेकिंग कंपनी ग्रुप एवं अन्य साथी शव को स्ट्रेचर करीब आठ किमी पैदल चलकर वाण ले आए। वाण से शव को बेस कैंप लोहाजंग लाया गया। शव का पंचनामा के लिए थाना थराली ले जाया जा रहा है। पंचनामा के बाद शव को पीएम के लिए ले जाया जाएगा।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
