बागेश्वर- पुलिस लाइन मालता में तैनात एक पुलिस का सिपाही नुमाईशखेत के पास मृत अवस्था में मिला। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। उसे जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है। इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दे दी है। उनके आने के बाद ही आगे की कार्रवाई होगी। मृतक सिपाही नशे का आदि था।
फिलहाल वह नौकरी से भी सस्पेंड चल रहा था। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सिपाही महेंद्र सिंह रौतेला पुलिस लाइन में तैनात था। वह लंबे समय से शराब का आदि हो गया था। इस कारण वह अपनी ड्यूटी भी सही से नहीं कर रहा था। लापरवाही के कारण उसे सस्पेंड किया गया था। शनिवार अपराह्न चार बजे के आस पास सिपाही को नुमाइश मैदान के समीप मृत अवस्था में मिला है।
कोतवाल कैलाश सिंह नेगी मौके पर पहुंचे है उनके द्वारा शव को जिला अस्पताल पहुंचाया गया है। एसपी चंद्रशेखर घोड़के ने बताया कि मृतक सिपाही पुलिस लाइन में तैनात था। फिलहाल वह अनुस्थित चल रहा है। उसके परिजनों को सूचना दे दी है। उनके आने के बाद ही आगे की कार्रवाई होगी।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
