ऋषिकेश
बैराज लक्ष्मणझूला मार्ग पर एक विशालकाय पेड़ अचानक सड़क पर गिर गया, जिससे मार्ग पर यातायात पूरी तरह बाधित हो गया और वाहनों की लंबी कतार लग गई। इस कारण यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा।
घटना की सूचना प्राप्त होते ही थाना लक्ष्मणझूला के माध्यम से एसडीआरएफ पोस्ट ढालवाला से त्वरित प्रतिक्रिया देते हुए एक रेस्क्यू टीम घटनास्थल के लिए रवाना की गई। टीम द्वारा अपने आधुनिक कटिंग उपकरणों की सहायता से पेड़ को काटकर मार्ग को पूरी तरह से साफ कर यातायात सामान्य किया गया।
फंसे हुए यात्रियों द्वारा एसडीआरएफ टीम की तत्परता और कुशलता की सराहना करते हुए आभार प्रकट किया गया।
गौरतलब है कि इस माह यह दूसरी घटना है जब इसी मार्ग पर पेड़ गिरने से यातायात प्रभावित हुआ है। हालांकि, इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि या संपत्ति हानि की सूचना नहीं है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -





