दुकान दिलाने का झांसा देकर दवा विक्रेता से ठगे 11 लाख रुपये, चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में दवा विक्रेता अशोक कुमार को दुकान दिलाने के नाम पर 11 लाख रुपये की ठगी हुई। मित्र नरेश चौहान और उसके साथियों ने कारगी ग्रांट में फर्जी रजिस्ट्री कर यह धोखा किया। पुलिस ने चारों आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोरोनाकाल में पीड़ित को बहलाया गया और बाद में जमीन पर मकान बना मिला।
दुकान दिलाने का झांसा देकर चार व्यक्तियों ने होलसेल दवा विक्रेता से 11 लाख रुपये की ठगी कर दी। इस मामले में पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने चार आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पुलिस को दी तहरीर में अशोक कुमार निवासी प्रगति विहार सेलाकुई ने बताया कि वह दवाइयों का होल सेल काम करता है। उन्हें देहरादून में एक दुकान की आवश्यकता थी। उनके जान-पहचान के एक मित्र नरेश चौहान निवासी जीएमएस रोड ने उन्हें बताया कारगी ग्रांट में दुकान के लिए एक जमीन है, जिस पर वह दुकान बनाकर देंगे। जमीन की कीमत 11 लाख रुपये है।
आरोपित नरेश चौहान ने अपने दो साथियों महाबीर सिंह व अमित कुमार के साथ मिलकर कारगी ग्रांट में जमीन दिखाई। आरोपितों पर विश्वास करके उन्होंने 18 जनवरी 2020 को चौथे आरोपित शमीर निवासी मेरठ ने उनके नाम पर फर्जी रजिस्ट्री कर दी और उनसे अलग-अलग किश्तों में 11 लाख रुपये ले लिए।
काेरोनाकाल शुरू होने पर आरोपित उन्हें एक साल तक बहलाते रहे। वर्ष 2021 में जब वह जमीन देखने गए तो पता चला कि जमीन पर मकान बन चुका है। जांच में पता चला कि आरोपितों ने फर्जी रजिस्ट्री कर उनसे ठगी की है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
