– स्कूल बस की चपेट में आने से 4 साल की बच्ची की मौत, शिक्षा मंत्री का बयान
बस वालों के लिए सिस्टम बनाना होगा- मंत्री
– उधम सिंह नगर के गदरपुर में बीते दिन 4 साल की बच्ची की स्कूल बस से उतरते समय बस के पिछले टायर की चपेट में आने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि तीन दिन पहले ही बच्ची का एडमिशन हुआ था। परिवार में मातम छाया है। वहीं इसके बाद स्कूल और और बस ड्राइवर कंडक्टर पर कार्रवाई की मांग की जा रही है
इस सवाल पर शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि परिवहन विभाग और जिला प्रशासन से इस बारे में बात की जाएगी। धन सिंह रावत ने कहा कि स्कूल की बसों के लिए कोई सिस्टम तो बनाना पड़ेगा ताकि किसी बच्चे के साथ कोई हादसा ना हो और निश्चित रूप से इसका संज्ञान लिया है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
