राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तराखंड का प्रथम चरण आंदोलन शुरू
18 सूत्रीय मांगों के समर्थन में गेट मीटिंग आयोजित
देहरादून।:- राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तराखंड द्वारा पूर्व निर्धारित प्रथम चरण के आंदोलन के अंतर्गत गेट मीटिंग का आयोजन किया गया। आंदोलन की शुरुआत राज्य कर विभाग एवं निदेशालय कोषागार, लक्ष्मी रोड, देहरादून से की गई।
कार्यक्रम का नेतृत्व परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष श्री अरुण कुमार पांडे ने किया। गेट मीटिंग का संचालन राज्य कर विभाग के श्री भानु रावत द्वारा किया गया।
गेट मीटिंग में उपस्थित सभी कर्मचारियों को परिषद द्वारा प्रस्तुत 18 सूत्रीय मांगों की जानकारी दी गई। सभी कर्मचारियों एवं घटक संगठनों ने कर्मचारी हित में प्रस्तावित द्वितीय चरण के आंदोलन को पूर्ण समर्थन देने की प्रतिबद्धता दोहराई।
इस अवसर पर परिषद के संरक्षक चौधरी अमवीर सिंह, प्रांतीय महामंत्री श्री शक्ति प्रसाद भट्ट, प्रदेश अध्यक्ष राज्य कर विभाग श्री जगमोहन सिंह, सुरेश शर्मा (प्रांतीय संगठन मंत्री), सुनील निरंजन (प्रांतीय प्रवक्ता), बलवंत राणा (प्रांतीय कोषाध्यक्ष), हरीश राणा (उपाध्यक्ष शाखा देहरादून), निशा जुगल (शाखा मंत्री), भानु रावत (पूर्व प्रांतीय महामंत्री), गीता राम डोभाल, रघुवीर तोमर, अरविंद थपलियाल, दिनेश रावत, वर्षा भट्टाचार्य, पूजा कंडवाल, सुनीता जोशी, हरीश राठौर, पंकज डबराल, राकेश मेहता सहित बड़ी संख्या में कर्मचारी उपस्थित रहे।
इसके अतिरिक्त राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रदेश कोषाध्यक्ष श्री रविंद्र चौहान, ग्राम विकास अधिकारी एसोसिएशन उत्तराखंड के अध्यक्ष एवं परिषद के प्रांतीय प्रवक्ता श्री हर्ष डी जोशी, गन्ना पर्यवेक्षक संघ उत्तराखंड के अध्यक्ष सुरेश चंद्र डबराल, बाल विकास एवं महिला सशक्तिकरण विभाग की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती रेखा भंडारी तथा विभिन्न विभागों के कर्मचारी भी कार्यक्रम में शामिल हुए।
निदेशालय कोषागार से प्रदेश अध्यक्ष श्री योगेंद्र कुमार, उपाध्यक्ष कोमल उप्रेती एवं सचिव गोपाल बिनवाल की उपस्थिति रही।
परिषद के प्रदेश अध्यक्ष श्री अरुण पांडे ने बताया कि आज देहरादून के साथ-साथ संपूर्ण प्रदेश के जनपद मुख्यालय एवं विकासखंड मुख्यालयों में भी गेट मीटिंग के माध्यम से राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तराखण्ड द्वारा जन जागरण कार्यक्रम कार्मिकों के बीच किया गया।
दिनांक 16 जनवरी 2026 जिला देहरादून गेट मीटिंग कार्यक्रम राज्य कर निदेशालय रिंग रोड, किसान भवन रिंग रोड, युक्त खाद्य आपूर्ति विभाग रिंग रोड समय 11 बजे प्रातः को आयोजित की जाएगी।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -





