अतिवृष्टि से गुच्चूपानी में टोंस उफनाई, कैंटीन में घुसा पानी, एक मकान ढहा, लोगों ने भागकर बचाई जान
नदी में आई बाढ़ के पानी ने पहले दुकानों में घुसा। चंद ही मिनटों में पानी बढ़ा और मुख्य मार्ग के पुश्ते को चपेट में ले लिया। पुश्ता ढहने से मुख्य मार्ग भी कई जगह से बह गया।
दून में अतिवृष्टि से टोंस नदी भी उफान पर रही। गुच्चूपानी में नदी किनारे बना एक मकान ढह गया और कई क्षतिग्रस्त हो गए। कई मकानों में पांच से छह फीट पानी भर गया। लोगों ने भागकर जान बचाई। सुबह नदी का पानी उतरा तो लोग घरों में लौटे।
नदी में आई बाढ़ के पानी ने पहले दुकानों में घुसा। चंद ही मिनटों में पानी बढ़ा और मुख्य मार्ग के पुश्ते को चपेट में ले लिया। पुश्ता ढहने से मुख्य मार्ग भी कई जगह से बह गया। नदी के बीचों-बीच बनी कैंटीन में भी पानी घुस गया। आनन-फानन लोगों ने इसे खाली कराया। कैंटीन का सामान, कुर्सिंया आदि बह गईं। सुबह नौ बजे के बाद जब पानी कम हुआ तो लोग अपने घरों में लौटे।
पर्यटन विभाग के अधिकारी और पार्षद भी मौके पर पहुंचे
गुच्चूपानी में तबाही की सूचना पर पर्यटन विभाग के अधिकारी और पार्षद भी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने नुकसान का आकलन किया। इस दौरान दुकानदारों ने अपनी बात रखी। पार्षद सागर लामा ने भी लोगों से बात की। उन्होंने नगर निगम और प्रशासनिक अधिकारियों को नुकसान से अवगत कराया।
दुकानदारों का भड़का गुस्सा, कहा- पर्यटन विभाग ने कुछ नहीं दिया
गुच्चूपानी के दुकानदारों में आक्रोश देखने को मिला। दुकानदारों ने कहा कि पर्यटक सीजन शुरु होने पर विभाग की टीम आती है और हर साल 10 प्रतिशत टैक्स बढ़ा दिया जाता है लेकिन सुविधा के नाम पर उन्हें कुछ नहीं दिया जाता। दुकानों और नदी के बीच एक मजबूत पुश्ता बनाने की मांग लंबे समय से की जा रही है लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इसके अलावा गर्मी में यहां पानी कम हो जाता है। ऐसे में पानी रोककर छोड़ने की व्यवस्था करने की भी कई बार मांग की गई लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
