चारधाम यात्रा के लिए आज से ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन ऋषिकेश स्थित ट्रांसिट कैंप परिसर में शुरू हो गया है। ट्रांसिट कैंप परिसर में 24 काउंटर ऑफलाइन पंजीकरण के लिए शुरू हुए है।
जबकि रोडवेज बस स्टैंड परिसर में 6 काउंटर ऑफलाइन पंजीकरण करने के लिए शुरू किए गए हैं। इसके अलावा 25 मोबाइल टीम धर्मशाला और आश्रमों में जाकर ऑफलाइन पंजीकरण करने में जुट गई है। पहले दिन ऋषिकेश से गंगोत्री यमुनोत्री के लिए 1500 और हरिद्वार से 900 श्रद्धालुओं ने ऑफलाइन पंजीकरण कराया है।
खास बात यह है कि चारों धामों के लिए ऑफलाइन पंजीकरण केवल 48 घंटे पहले ही किया जाएगा। इसके अलावा धामों में जाने के लिए श्रद्धालुओं की संख्या का कोई प्रतिबंध नहीं है। बता दे कि ऑफलाइन पंजीकरण की सुविधा शुरू होने के बाद गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडे, जिलाधिकारी सविन बंसल ने आईजी गढ़वाल राजीव स्वरूप और एसएसपी अजय सिंह के साथ ट्रांसिट कैंप में सुबह से ही यात्रा व्यवस्था पर अपनी नज़रे बनाये हुए है। तमाम विभागों के द्वारा की गई सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाओं पर गढ़वाल कमिश्नर ने संतोष व्यक्त किया है। उन्होंने बताया कि चार धाम यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा मिले इसके प्रयास किए गए हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
