रायपुर में घर में काम करने वाली 15 वर्षीय किशोरी की मौत, मकान मालिक पर हत्या का आरोप
किशोरी की मौत जहरीला पदार्थ खाने से होना बताया जा रहा है। परिजनों का आरोप है कि उसे जहरीला पदार्थ दिया गया था। माना यह भी जा रहा है कि मकान मालिक की प्रताड़ना से तंग आकर किशोरी ने खुद ही जहरीला पदार्थ खाया हो।
रायपुर की एक कॉलोनी के घर में काम करने वाली एक किशोरी की रविवार को संदिग्ध हालात में मौत हो गई। परिजनों की शिकायत पर एकता विहार के रहने वाले मकान मालिक अनिल कक्कड़ के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।
आरोप है कि अनिल ने किशोरी के साथ मारपीट की और फिर उसे जहरीला पदार्थ खिला दिया। परिजन उसे घर ले जाने लगे, लेकिन रास्ते में उसकी तबीयत खराब हो गई। अस्पताल में लाए तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम में मृत्यु के कारणों का पता नहीं चला है, जिसके कारण डॉक्टरों ने विसरा सुरक्षित रखने की सलाह दी है। घटना रायपुर थाना क्षेत्र के एकता विहार की है। यहां धरना स्थल के पास बहुत से परिवार झुग्गी-झोपड़ियों में रहते हैं। इनमें से एक परिवार की 15 वर्षीय बेटी जायमाला बीते छह महीने से एकता विहार में अनिल कक्कड़ के घर पर काम करने जाती थी।
जायमाला के भाई सुनील कुमार का कहना है कि वह शनिवार को अपने घर बिहार जा रहे थे। इसी दौरान रेलवे स्टेशन पर जायमाला की अचानक तबीयत खराब होने लगी। वह उसे एक निजी अस्पताल ले गए, जहां से उन्हें कोरोनेशन अस्पताल भेजा गया। वहां जायमाला ने सुनील को बताया कि उसके मकान मालिक अनिल कक्कड़ ने उसके साथ मारपीट की है। उसने कुछ खाने के लिए भी दिया था। वहां से जायमाला को दून अस्पताल रेफर कर दिया गया। यहां उसका देर रात तक इलाज चला, लेकिन डॉक्टर उसे बचा नहीं सके।
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि सुनील की इस शिकायत के आधार पर अनिल कक्कड़ के खिलाफ हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले में फोरेंसिक टीम को भी मौके पर भेजा गया। जो घटनास्थल बताया जा रहा है वहां भी फोरेंसिक टीम ने कई वस्तुओं से सैंपलिंग की है। आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। साक्ष्यों के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। मकान मालिक के खिलाफ नाबालिग से मजदूरी कराने के मामले को भी गंभीरता से लिया जा रहा है। आसपास के मकानों में इस तरह की पड़ताल करने के निर्देश पुलिस को दिए गए हैं।
परिजनों ने किया हंगामा
मृतका के भाइयों सुनील और सूरज का कहना है कि उन्होंने रविवार को भी पुलिस से शिकायत की थी, लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद परिजन और स्थानीय लोगों ने वहां पर हंगामा शुरू कर दिया। मौके पर खूब नारेबाजी हुई। इसके बाद पुलिस ने मंगलवार को आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।
किशोरी ने खुद खाया जहर या खिलाया किसी ने
किशोरी की मौत जहरीला पदार्थ खाने से होना बताया जा रहा है। परिजनों का आरोप है कि उसे जहरीला पदार्थ दिया गया था। माना यह भी जा रहा है कि मकान मालिक की प्रताड़ना से तंग आकर किशोरी ने खुद ही जहरीला पदार्थ खाया हो, लेकिन उसके पास कहां से और कौन सा जहरीजा पदार्थ आया इस बात की पड़ताल भी पुलिस कर रही है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
