*वाहन चोरी की घटना को अंजाम देने वाले 03 अभियुक्त आये दून पुलिस की गिरफ्त में।*
*कोतवाली रायवाला*
दिनाँक- 16/08/2025 की रात्रि मे सुमित पुत्र श्री बाबू राम निवासी वैदिक नगर प्रथम ग्राम प्रतीतनगर कोतवाली रायवाला जिला देहरादून ने स्थानीय लोगो के साथ हाजिर थाना आकर एक लिखित प्रार्थना प्रत्र दिया कि उनकी मो0सा0 UK14H-8694 को 03 अभियुक्त 01.रोबिन सहरावत पुत्र सुभाष सहरावत 02.मोहित गणगस पुत्र जय भगवान तथा 03.हैप्पी शर्मा पुत्र हंसराज शर्मा चोरी कर भाग रहे थे। जिन्हें उन्होंने स्थानीय लोगो की मदद से पकड लिया है । तहरीर के आधार पर कोतवाली हाजा पर *मु0अ0स0 142/25 धारा धारा 303(2) /317 (2) /3(5) BNS* का अभियोग पंजीकृत किया गया ।
*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त*–
01. रोबिन सहरावत पुत्र सुभाष सहरावत निवासी ग्राम जागसी पो0 जागसी तहसील गोहाना थाना बरौदा जिला सोनीपत हरियाणा उम्र 25 वर्ष
02. मोहित गणगस पुत्र जय भगवान निवासी ग्राम समर गोपालपुर तहसील रोहतक थाना टटौली जिला रोहतक हरियाणा उम्र 27 वर्ष
03. हैप्पी शर्मा पुत्र हंसराज शर्मा निवासी ग्राम तितियाना तहसील गुहला चिका थाना गुहला चिका जिला कैथल हरियाणा उम्र 31 वर्ष
*बरामद मोटरसाइकिल* –
हीरो स्प्लेंडर संख्या : UK14H-8694 रंग काला

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
